केदारनाथ दर्शन से वापस लौट रहा तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त। एक की मौत, 3 अन्य गंभीर घायल..
प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। देर रात बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यासी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें कुल चार पर्यटक सवार थे। जिसमें एक कि मौत बताई जा रही है, जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं, जो कि एम्स ऋषिकेश में उपचाराधीन हैं। देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को चौकी ब्यासी द्वारा सूचित किया गया कि गुल्लर से शिवपूरी के बीच एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ेंः आज का दिन इन राशि वालों के लिए वरदान समान। जानें किसे होगा लाभ, किसे रहना होगा सावधान..
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पहुंची व एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन स्कोर्पियो है। जिसमें 04 लोग सवार थे जो श्री केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वापस ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। गुल्लर के आगे पहुंचकर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें 03 लोग गंभीर घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में 50 मीटर गहरी में उतरकर 03 लोगों का रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया व उसके उपरांत मृत युवक नाम निशांत उम्र 22 वर्ष निवासी गाजियाबाद दिल्ली के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः राजकीय कार्मिकों के अवकाश को लेकर आदेश जारी, मानसून सीजन में नहीं मिलेगी छुट्टी। जानें क्यो?
घायलों का विवरण :-
1-संगीता दास अधिकारी पुत्री श्री नरेंद्र दास अधिकारी निवासी ग्रेटर नोएडा।
2- वर्षा पुत्री श्री शेर सिंह निवासी दिल्ली।
3- अंकित निवासी गाजियाबाद दिल्ली।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अगले 5 दिन कैसा रहेगा आपके जनपद का मौसम? 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट..