Uttarkashi Cloud Burst News: प्रकृति का कहर और करिश्मा! मलबे में दबा शख्स…रेंगते, गिरते-पड़ते बाहर निकला..

Uttarkashi Cloud Burst News. Hillvani
Uttarkashi Cloud Burst News: उत्तराखंड में आज दोपहर में प्रकृति का कहर टूट पड़ा। बादल फटने से हर्षिल घाटी के पास बसे धराली गांव की खुशहाल जिंदगियां मिट्टी के मलबे में दब गई। पूरा गांव, जो कभी हंसी-खुशी से गूंजता था, अब तबाही के साये में तब्दील हो गया। चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, और 50 से ज्यादा प्रियजनों के मलबे में दबे होने की आशंका से हर दिल दहल उठा है। इसी विनाश के बीच एक शख्स की जिंदगी ने उम्मीद की एक रोशनी जगा दी, जिसने हर आंख को नम कर दिया। एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स मिट्टी के ढेर से जिंदा निकलता हुआ दिखाई देता है। अचानक मलबे से उभरकर, गिरते-पड़ते, दर्द और हिम्मत के साथ वह झाड़ियों की ओर बढ़ता है। ऊपर खड़े लोग उसकी हौसला अफजाई करते हैं, आंसुओं के साथ प्रार्थना करते हैं कि यह जीवटता और भी जिंदगियां बचा सके। पहाड़ी से बेकाबू मलबा, पानी और पत्थरों की तेज धारा ने गांव के घरों को ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया। हर तरफ चीख-पुकार और दर्द का मंजर है, जहां कभी बच्चों की किलकारियां गूंजती थीं, वहां अब सन्नाटा और मातम पसरा है। SDRF, NDRF और सेना की टीमें मलबे से लोगों को निकालने के लिए जूझ रही हैं, लेकिन हर दिल में एक ही चीख है – ‘काश, और कोई जिंदा मिले!’ प्रकृति के इस क्रूर खेल ने एक बार फिर इंसानियत को झकझोर दिया है।
यह भी पढ़ें-