आज सिल्वर सिटी देहरादून में रिलीज़ हो रही उत्तराखंडी फिल्म “मेरु गौं”, फ़िल्म को अपना प्यार जरूर दें..

0
Uttarakhandi film Meru Gaon releasing in Silver City. hillva

गंगोत्री फ़िल्म्ज़ के बैनर तले बनी ख़ूबसूरत फ़िल्म मेरु गौं जिसके निर्माता राकेश गौड़ और निर्देशक अनुज जोशी ने किया है। गंगोत्री फ़िल्म्ज़ के बैनर तले बनी फ़िल्म मेरु गौं आज 2 दिसंबर को देहरादून के सिल्वर सिटी सिनेमा घर में 12:45 बजे रिलीज़ की जा रही है। फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों जैसे पलायन, राजधानी, परिसीमन और लोक भाषा पर एक सार्थक बहस छेड़ती है। इस फिल्म में मनोरंजन के साथ ही कई तथ्यात्मक जानकारियां भी दी गई हैं। वहीं फिल्म से जुड़ी टीम ने उत्तराखंड वासियों को फ़िल्म देखने की अपील की है तो वहीं जानकारी देते हुए कहा कि फ़िल्म में आपको उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाई देगी। आज देहरादून सिल्वर सिटी सिनेमा घर में लग रही फिल्म मेरु गौं को अपना प्यार जरूर दें।

फिल्म के निर्माता राकेश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म का बजट लगभग 40 लाख का है और इसकी शूटिंग उत्तराखंड के कई गांवों में की गई है। उत्तराखंड की जानी पहचानी अभिनेत्री गीता उनियाल ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग 35 दिन में पूरी की गई है। तो वहीं अभिनेता मदन डुकलान ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखंडी सिनेमा को पुनर्जीवित करेगी। फिल्म मेरु गौ में नरेंद्र सिंह नेगी और जितेंद्र पवार के गीत है जबकि संगीत संजय कुमोला ने दिया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी राजेश रतूड़ी ने की है। फिल्म के एडिटर मोहित कुमार है। इसके अलावा राकेश गौड़, मदन डुकलान, रमेश रावत, सुमन गौड़, गोकुल पवार, अजय बिष्ट, गीता उनियाल, विकास उनियाल, रमेश ठंगरियाल, निशा भंडारी, गीता गुसाई, गिरधर रावत, रुद्रांश उनियाल और गंभीर सिंह जयाडा ने फिल्म में अभिनय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *