चंडीगढ़ः उत्तराखंड के युवक का रेलवे ट्रैक पर कटा शव मिला, कई दिनों से था लापता…

Uttarakhand youth missing in Chandigarh. Hillvani News
चंडीगढ़ के एक होटल में कार्यरत एक पहाड़ी युवक पिछले 12 दिन से लापता चल रहा था। अब युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड उत्तरकाशी बड़कोट के रहने वाले 25 वर्षीय वीरेंद्र सिंह रावत का शव रेलवे ट्रैक पर कटा मिला था। सोमवार देर शाम को मनीमाजरा पुलिस ने लंबी खोजबीन के बाद इसका पता लगाया है। मनीमाजरा पुलिस ने देहरादून में रह रहे वीरेंद्र के परिवार को सूचना दे दी है। होटल में नौकरी करने वाला वीरेंद्र देहरा साहब के मकान नंबर-730 में पत्नी दीक्षा और भाई के साथ रह रहा था। उसका एक बच्चा भी है।
यह भी पढ़ेंः निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखंड शीर्ष पहाड़ी राज्य, देश में पाया नौवां स्थान..
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इस बारे में मनीमाजरा पुलिस ने कई बार वीरेंद्र के दोस्त को बुलाकर बयान लिए और खोजबीन भी की थी, लेकिन वीरेंद्र के बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा था। हालांकि जिस शव की फोटो रेलवे पुलिस ने पहले मनीमाजरा पुलिस को दी थी। उस फोटो को मनीमाजरा पुलिस ने वीरेंद्र सिंह रावत के भाई को पहले भी दिखाया था, लेकिन वीरेंद्र का भाई तब उसे पहचान नहीं पाया था। बता दें कि विगत 5 जुलाई को वीरेंद्र सिंह रावत अपने एक दोस्त खुशपाल के साथ रात करीब 11:30 बजे घर से निकला था।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आज भारी वर्षा का दौर रहेगा जारी। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बाकी के लिए भी चेतावनी..
वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस वीरेंद्र के लास्ट सीन एविडेंस पर काम कर उसके दोस्त खुशपाल से कड़ी पूछताछ नहीं कर रही है, जिससे वीरेंद्र के बारे में पता चल सके कि आखिक उस दिन हुआ क्या था? यह हादसा है या मर्डर इसका खुलासा होना अभी बाकी है। गढ़वाल सभा के अध्यक्ष ने बताया कि गढ़वाल सभा की पुलिस के अधिकारियों से इस सम्बंध में वार्ता हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पिकअप ने 2 बाइकों को मारी टक्कर। मासूम समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 घायल..