मौसम अपडेटः पर्वतीय जिलों में बारिश के आसार, मैदानों में गर्म हवाओं ने किया बेहाल। आज राहत की उम्मीद..

0
Uttarakhand Weather Update. Hillvani News

Uttarakhand Weather Update. Hillvani News

पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के साथ गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान हैं। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। आज बृहस्पतिवार को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की-मध्यम, गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों के हल्की से मध्यम और गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 15 June 2023- जानें आज का राशिफल, क्या करें क्या न करें..

वहीं राजधानी देहरादून में भी कुछ स्थानों पर रात के समय हल्की वर्षा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। साथ ही प्रदेशभर में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। पिछले कुछ दिनों से धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का घर से निकलता दूभर किया है। कूलर-पंखे से भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। लोग गर्मी से राहत के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं। बृहस्पतिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में कोहराम..

देहरादून में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप तक बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में शाम और रात के समय हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। दून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Uttarkashi Love Jihad… 19 जून तक धारा 144 लागू, जिले के बॉर्डर सील..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X