मौसम अपडेटः उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में बढ़ेगा पारा, पहाड़ों में हो सकती है बारिश..

Forecast of the Meteorological Department in Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड में मौसम के तेवर कुछ नरम हो गए हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छंटने के बाद धूप खिल रही है। मौसम के विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पहाड़ों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में आसमान साफ रहने के कारण तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः Train Accident: मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 233, 900 से अधिक घायल। राहत एवं बचाव कार्य जारी..
बीते एक सप्ताह से लगातार रुक-रुककर जारी वर्षा-ओलावृष्टि और अंधड़ का क्रम फिलहाल थम गया है। शुक्रवार को ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही धूप खिली रही और दोपहर में तपिश महसूस की गई। हालांकि, कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मडंराते रहे। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादलों का डेरा रहा, जबकि, ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिली। इसके साथ ही पारे में भी कुछ इजाफा हुआ। हालांकि, अभी ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है।
यह भी पढ़ेंः दुनिया को निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है उत्तराखंड- मुख्यमंत्री धामी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने के आसार हैं। जिससे पारा चढ़ सकता है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः वन दरोगा भर्ती परीक्षाः पांच जून को जारी होंगे प्रवेशपत्र, पढ़ें पूरी जानकारी..