उत्तराखंड के दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी। सावधान रहें, सतर्क रहे..
उत्तराखंड में वर्षा और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित है। भारी बारिश के चलते समूचा उत्तराखंड आपदा की स्थिति से जूझ रहा है। नदी-नालों का वेग भयभीत कर रहा है तो भूस्खलन, भूधंसाव के कारण सार्वजनिक व निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों में कठिनाइयां भी बढ़ गई हैं। वहीं अगर प्रदेश में आज के मौसम की बात की जाए तो पांच जिलों में अगले दो दिन भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट तो पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड पहुंचे एक्टर ऋतिक रोशन, एयरपोर्ट पर लगी फैंस की भीड़..
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, टिहरी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट है। अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, इन दस जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। जबकि, 22 अगस्त से फिर प्रदेशभर में भारी बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग का एक्शन। अवैध अतिक्रमण हटाया, किया वृक्षरोपण..