उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, अगले पांच दिनों तक तेज वर्षा का अलर्ट…
उत्तराखंड (Uttarakhand Weather news) में हो रही बारिश मुसीबत बनती जा रही है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए गुरुवार तक बारिश का पुर्वानुमान जारी किया है। संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन होने से मार्ग बंद होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार से आगामी गुरुवार तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में यलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। पहाड़ों से मैदान तक रिमझिम वर्षा का दौर बने रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः आखिर आर्मी कैंटीन में क्यों मिलता है इतना सस्ता सामान? जानें क्या है इसके पीछे की खास वजह..
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि रविवार और सोमवार को प्रदेश के जनपदों में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती हैं। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मानसून की वर्षा अभी जारी रहेगी लेकिन इसकी गति पहले के मुकाबले कुछ धीमी पड़ी है। देहरादून में आज रविवार 23 जुलाई को भी मौसम खराब बना रहा। बादल छाए रहे और धूप खिल आई।
यह भी पढ़ेंः सुर्खियों में आया शांत वादियों में बना उत्तराखंड का ये मंदिर, रोचक है कहानी..