मौसम अपडेटः सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, ओरेंज अलर्ट जारी..
उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से लेकर मैदान कर चटख धूप खिल रही है। पारे में इजाफा होने के कारण भीषण गर्मी महसूस की जा रही है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में झुलसाने वाली गर्मी है। हालांकि, आज से मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में अंधड के साथ कहीं-कहीं बौछारें पड़ने के आसार हैं। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह से लगातार गर्मी बढ़ रही है। मौसम शुष्क होने के कारण चटख धूप पसीने छुटा रही है। ज्यादातर मैदानी शहरों का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। पहाड़ों में भी दोपहर की धूप बेहाल कर रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लंपी वायरस का कहर, अब तक 288 पशुओं की गई जान। पढ़ें आपके जिले में क्या है स्थिति…?
सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
वहीं मौसम विभाग नें प्रदेश के सात जिलों में आज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है। जबकि अन्य जिलों में भी हवाओं के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कट्टे में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, बर्बरता देख कांपे लोग। पुलिस जांच में जुटी..
कम से कम तीन सप्ताह और मानसून का इंतजार
उधर, केरल में मानसून की दस्तक के बाद उत्तराखंड में अभी कम से कम तीन सप्ताह और मानसून का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ मौसम का मिजाज बदल सकता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है। जिसके चलते प्रदेश में कहीं-कहीं बादल विकसित हो सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही धूप खिलने का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा। कार ने स्कूटी सवारों को रौंदा, एक ही परिवार की 3 महिलाओं समेत 4 की मौत..