Uttarakhand Weather: आज भी राहत नहीं, भारी बारिश का अलर्ट.. सतर्क रहें सुरक्षित रहें..

Uttarakhand Weather. Hillvani
Uttarakhand Weather: दो दिन की लगातार बारिश ने उत्तराखंड पर कहर बरपाया है। आज बुधवार को भी बादलों से राहत के आसार कम हैं। पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश परेशानी बढ़ा सकती है। वहीं, देहरादून हरिद्वार, टिहरी, चमोली और उत्तरकाशी सहित कई जिलों में स्कूल बंद हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Uttarkashi Cloud Burst News: प्रकृति का कहर और करिश्मा! मलबे में दबा शख्स…रेंगते, गिरते-पड़ते बाहर निकला..
जबकि देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आने वाले दिनों की बात करें तो प्रदेश भर में 11 अगस्त तक तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया, छह अगस्त को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश परेशानी बढ़ा सकती है। हिदायत देते हुए कहा, आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें और नदी-नालों के पास रहने वाले ज्यादा सतर्क रहें।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand:उत्तरकाशी में बादल फटने से हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका। देखें वीडियो…