उत्तराखंड के छात्रों का आस्ट्रेलिया विश्वविद्यालयों में प्रवेश पर प्रतिबंध, मामले में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा…
उत्तराखंड के छात्रों का आस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों में प्रवेश पर प्रतिबंध लग गया है। छात्रों के दो विश्वविद्यालयों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के मामले को उत्तराखंड सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस विषय को प्रदेश सरकार विदेश मंत्रालय के समक्ष रखेगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा पर बंदिश नहीं लगाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने की शिरकत। राज्य से संबधित इन विषयों को रखा, पढ़ें..
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के छात्र बेहद होनहार हैं और पूरे विश्व में अपनी योग्यता का लोहा मनवा रहे हैं। यदि कोई तकनीकी या कानूनी विषय है तो उसका समाधान होना चाहिए। लेकिन एडमिशन में पर रोक लगाना कतई उचित नहीं है। इस विषय पर विदेश मंत्रालय से बात की जाएगी, जिससे इसे आस्ट्रेलिया सरकार के सामने रखा जा सके।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शिक्षक ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से लिया छात्रा का नंबर.. फिर की घिनौनी करतूत। पहुंचा जेल..
आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया की विक्टोरिया स्थित फेडरेशन विश्वविद्यालय और न्यू साउथ वेल्स में पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय ने भारत के छह राज्यों के छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। दोनों विवि ने साफ कहा है कि उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और केंद्र शासित जम्मू कश्मीर राज्य के छात्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत। नहीं थम रहा दुर्घटनाओं का सिलसिला..