उत्तराखंडः अब जमीनों का फर्जीवाड़ा बिल्कुल भी नहीं होगा आसान, बना यह प्लान। जारी होगा टोल फ्री नंबर..
उत्तराखंड के इस शहर में अब किसी भी तरह से जमीनों का फर्जीवाड़ा करना बिल्कुल भी आसान नहीं हो सकेगा। जमीनों से जुड़े किसी भी तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए देहरादून जिला प्रशासन की ओर से कारगर प्लान बनाया गया है। यही नहीं, जमीन से जुड़े किसी भी समस्या से निपटने के लिए देहरादून जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम तक स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। चिंता की बात है कि देहादून जिले में जमीन फर्जीवाड़े के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जमीन धोखाधड़ी की लगातार शिकायतों से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जमीन फर्जीवाडे से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए देहरादून जिला प्रशासन कंट्रोल रूम बनाने की प्लानिंग कर रहा है। लोगों की समस्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से एक टोल फ्री नंबर भी जारी होगा।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः धामी कैबिनेट बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़िए…
सोमवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में 116 शिकायतें प्राप्त हुईं थीं, जिसका निस्तारण भी किया गया। जिलाधिकारी देहरादून ने बताया कि जनसुनवाई में ज्यादातर शिकायतें लैंड फ्रॉड की आ रही हैं। इसमें दो तरह की शिकायतें रहती हैं, जिसमें पहली जमीन खरीदने से पहले की और दूसरी जमीन खरीदने के बाद विवाद की। इसके लिए हम चेक लिस्ट बना रहे हैं कि अगर आप जमीन खरीदने जा रहे हैं तो क्या-क्या जांचना है। उसका प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके अलावा अगर किसी की जमीन से संबंधित शिकायत है तो एक कंट्रोल रूम बनाने जा रहे हैं, इसका एक टोल फ्री नंबर होगा। इसमें संपर्क करके लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे। तत्काल टीम संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी। अगर किसी को कोई जानकारी भी चाहिए तो इस नंबर से प्राप्त कर सकते हैं। कोशिश है कि इसे जल्द से जल्द लागू करेंगे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: बच्चों के होमवर्क के साथ बस्ते का बोझ होगा कम, शिक्षा विभाग बना रहा योजना..