Uttarakhand Monsoon Session: आज विधानसभा में पेश होंगे अनुपूरक बजट समेत 8 विधेयक..

0
summer capital Gairsain. Hillvani News

summer capital Gairsain. Hillvani News

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन परिसर 16 महीने के बाद अब गुलजार हो गया है। विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। वहीं विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को अनुपूरक बजट समेत आठ विधेयक पेश होंगे। लगभग 5600 करोड रुपये का होगा अनुपूरक बजट! वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम अनुपूरक मांगों (अनुपूरक बजट) का प्रस्तुतीकरण शाम चार बजे होगा। अनुपूरक बजट के साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत आधा दर्जन विधेयक सरकार सदन में पेश करेगी।

यह भी पढ़ेंः RBI ने दी चेतावनी.. अपने बैंक खाते में न करें ये काम, वरना जाना पड़ सकता है जेल..

संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम अनुपूरक मांगों (अनुपूरक बजट) का प्रस्तुतीकरण शाम चार बजे होगा। इसके अलावा हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना संबंधी विधेयक, जेल एक्ट में संशोधन विधेयक, उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश अधिनियम संशोधन विधेयक भी पेश किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को सदन के पटल पर रखे गए उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) अध्यादेश और उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 2016) (संशोधन) अध्यादेश के अलावा विधायकों की सदन एवं निर्वाचन क्षेत्र, सेवा शर्तों पर सदन में प्रस्तुत तदर्थ समिति की रिपोर्ट भी विधेयक के रूप में सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः प्रदेश में 25 अक्टूबर तक संपन्न करा लिए जाएंगे निकाय चुनाव..

प्रधानमंत्री को देंगे धन्‍यवाद
प्रदेश सरकार आपदा के मानकों में परिवर्तन कर राहत राशि बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देगी। इसके लिए सदन में धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि केंद्र सरकार ने आपदा मद में मिलने वाली राहत राशि के मानकों में परिवर्तन किया है। इससे आपदा के कारण खराब होने वाली उत्तराखंड की सड़कों के रखरखाव के लिए काफी सहायता मिलेगी।
सदन में आज हंगामा होने के पूरे आसार
गैरसैंण उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन में हंगामा होने के पूरे आसार हैं। कांग्रेस, प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की मांग कर सकती है। नियम 310 के तहत अपराध एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा कर सकती है। मांग अपराध एवं कानून व्यवस्था के विषय पर सदन के बाहर और सदन के भीतर हंगामा होने के पूरे आसार हैं। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में हुए महिला अपराध को लेकर कांग्रेस सरकार से प्रश्न पूछेगी।

यह भी पढ़ेंः Google की वॉर्निंग.. फोन से तुरंत हटाएं ये ऐप्स, नहीं तो बैंक अकाउंट होगा खाली…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X