मौसम विभाग का पूर्वानुमान! 2 सितंबर तक बिगड़ा रहेगा मौसम, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट..
उत्तराखंड में अभी तीन सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक कई इलाकों में तेज गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह ने बताया कि बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ ही आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।
मौसम विभाग ने 2 सितंबर मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 31अगस्त को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा बारिश की तेज बौछार होने की संभावना है। वहीं 1 सितंबर को राज्य के नैनीताल, चंपावत तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है साथ ही अन्य जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की भी बात कही है। मौसम विभाग ने 2 सितंबर को भी देहरादून, सहित गढवाल कुमाऊं के कई पर्वतीय जनपदों में भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं 3 सितंबर को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ेंः राजनीतिक गलियारों में बढ़ी हलचल! BJP में शामिल हो सकते हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै..
मौसम विभाग ने भारी बरसात को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्य भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना जताई है। साथ ही कहा है कि सड़कें एवं राजमार्ग में अवरोध उत्पन्न हो सकता है तथा नदी नाले उफान पर आ सकते हैं। इसलिए यात्रा करने वाले लोग यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में रहने वालों को प्रशासन ने अलर्ट किया गया है। गंगा तट और घाटों पर जल पुलिस, एसडीआरएफ, सिंचाई विभाग निगरानी बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जहरीली गैस का रिसाव! SSP, SDM समेत 34 लोगों की तबीयत बिगड़ी, ICU फुल..