Uttarakhand Khel Mahakumbh 2023 : उत्तराखंड में जल्द शुरू होने जा रहा खेल महाकुंभ 2023
Uttarakhand Khel Mahakumbh 2023 : उत्तराखंड में 31 अक्टूबर से खेल महाकुंभ 2023 शुरू होने जा रहा है. हर साल खेल महाकुंभ अक्टूबर के पहले सप्ताह में अयोजित किया जाता था. लेकिन इस बार यह महाकुंभ 31अक्टूबर से दिसंबर आखिर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को इसके लिए सभी तैयारी करने के निर्देश दिए है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक चार लाख से अधिक प्रतिभागी इसमें प्रतिभा करेंगे जिसमें पहली बार न्याय पंचायत स्तर पर पहले दूसरे वह तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागों को पुरस्कार राशि दी जाएगी.
विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारों के साथ बैठक में मंत्री ने कहा हर साल खेल महाकुंभ अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू होता था लेकिन इस बार 31 अक्टूबर से दिसंबर के आखिर तक आयोजित करने का फैसला लिया गया. मंत्री ने कहा खेल महाकुंभ के लिए स्थान चयन मुख्य अतिथि और आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं के बारे में जल्द स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी.
प्रतिभागियों को दी जाएगी पुरस्कार राशि | Uttarakhand Khel Mahakumbh 2023
विभागीय अधिकारी ने बताएं कि खेल महाकुंभ में ब्लॉक से राज्य स्तर तक होने वाले प्रतियोगिताओं में पुरस्कार की राशि बड़ा दी गई है. ब्लॉक स्तर पर पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 500 दूसरे पर रहने वालों को 400 और तीसरे स्थान पर रहने वालों को ₹300 की राशि दी जाएगी. इसके अलावा राज्य स्तर पर भी पुरस्कार की धनराशि बढ़ाई गई है. राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागिओ को 1500 दूसरे में 1000 और तीसरे पर ₹700 की पुरस्कार राशि दी जाएगी. जबकि प्रति खिलाड़ी भोजन की राशि को 225 रुपए किया गया है. बैठक में विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अभी नवकुमार निदेशक युवा कल्याण जितेंद्र कुमार सोनकर उप सचिव युवक कल्याण धीरेंद्र कुमार सिंह संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे.
ये भी पढिए : मुख्यमंत्री धामी का अल्टीमेटम.. इनपर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, हो जाएं सावधान..