उत्तराखंड स्वास्थ्य चिंतन शिविर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शुभारंभ, पहुंचेंगे सभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री..

0
Uttarakhand Health Meditation Camp. Hillvani News

Uttarakhand Health Meditation Camp. Hillvani News

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिषद की 15वीं वार्षिक बैठक स्वास्थ्य चिंतन शिविर के रूप में उत्तराखंड में आज शुक्रवार से शुरू होगी। दो दिवसीय इस शिविर का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया करेंगे। वह देहरादून पहुंच चुके हैं। उनके साथ शिविर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार व सांसद प्रो. एसपीएस बघेल भी देहरादून आए हैं। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के देहरादून पहुंचने का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश..

उत्तराखंड में पहली बार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिषद की वार्षिक बैठक देहरादून में हो रही है। इसमें भाग लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री देहरादून पहुंच रहे हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री सी संगमा व सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग के भी देहरादून पहुंचने की उम्मीद है। इन दोनों मुख्यमंत्रियों के पास स्वास्थ्य विभाग है। बैठक में विभिन्न राज्यों के 108 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः UKPSC ने खोला नौकरी का पिटारा, इन पदों पर होंगी बम्पर भर्तियां। ऐसे करें आवेदन..

इस शिविर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, आयुष्मान भव: अभियान, जन स्वास्थ्य प्रबंधन, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, खसरा-रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम, पीसीपीएनडीटी एक्ट, मेडिकल, नर्सिंग एवं एलाइड एजुकेशन, राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण योजना, डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंट्सी कार्यक्रम और गैर संचारी रोग प्रबंधन पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की बनी खास रणनीति, अग्निपथ योजना सहित इन मुद्दों को बनाएगी हथियार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X