उत्तराखंडः सुबह सुबह नदी में समाई कार, चालक की हादसे में दर्दनाक मौत..

0

आज सुबह-सुबह पहाड़ से एक दुखद खबर सामने आ रही है। नैनीताल के गरमपानी में एक कार खाई में समा गई। हादसे में चालक की मौत हो चुकी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की जा रही है। पुलिस के अनुसर आज सुबह करीब 7 बजे एक कार गरमपानी के पास खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिली तो पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार चालक के शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान कमल कुमार वर्मा पुत्र वी.एल. वर्मा, उम्र- 46 वर्ष निवासी खजांची मोहल्ला अल्मोड़ा हुई है।

यह भी पढ़ेंः केदार बाबा के दर्शन करने पहुंचेगी कंगना रनौत, जानें 2024 लोकसभा चुनाव और सलमान खान की सुरक्षा को लेकर क्या बोली कंगना..

आपको बता दें कि गरमपानी के पास एक कार अनियंत्रित होकर मार्ग से लगभग 30 मीटर नीचे खाई में गिर गई। उक्त सूचना पर पोस्ट खैरना से SDRF रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुई। कार संख्या UK04M1313 में एक ही व्यक्ति सवार था जो कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा था, उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए नीचे खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया व सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ मंदिर में डिजिटल दान के लिए लगे क्यूआर कोड को लेकर बड़ा खुलासा, उठे सवाल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *