Uttarakhand Cabinet Meeting: आज धामी कैबिनेट की अहम मीटिंग, CM Dhami ले सकते हैं ये बड़े फैसले।

0
CM Pushkar Singh Dhami. Hillvani News

CM Pushkar Singh Dhami. Hillvani News

Uttarakhand Cabinet Meeting: पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज शनिवार को दोपहर एक बजे से सचिवालय में होगी। लगभग तीन महीने बाद हो रही बैठक में नगर निकायों में आरक्षण के लिए एक्ट में संशोधन समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लग सकती है। इससे पहले पुष्‍कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले गत मार्च माह में हुई थी। आचार संहिता लागू होने के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2024-25 भी प्रारंभ हुआ। ऐसे में विभागों में बजट खर्च में तेजी लाने के संबंध में भी बैठक में चर्चा संभावित है।

यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशी जिले की भागीरथी घाटी के अनेक विकास कार्यों पर सहमति बनी

इन पर लग सकती है मुहर। Uttarakhand Cabinet Meeting
बैठक में वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, कृषि व कृषक कल्याण, शहरी विकास, राजस्व, महिला सशक्तीकरण समेत विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों पर निर्णय लिए जाएंगे। निकायों में ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए एक्ट में परिवर्तन का प्रस्ताव कैबिनेट में आ सकता है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए सेवा आयोग वर्ग में वृद्धि के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में गरीब बालिकाओं की शादी की योजना पर भी धामी कैबिनेट मंथन कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः आदिकैलाश क्षेत्र में शत-प्रतिशत होमस्टे पर आधारित पर्यटन होगा विकसित- मुख्यमंत्री

ट्रैकिंग एसओपी पर भी चर्चा। Uttarakhand Cabinet Meeting
इसके साथ ही राज्य सरकार ट्रैकिंग एसओपी (Tracking SOP) पर भी चर्चा कर सकती है। जिसे जल्द लागू किया जा सकता है, कैबिनेट बैठक में वन विभाग और भू कानून से संबंधित मामले भी आ सकते हैं। कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार बदरीनाथ और मैंगलोर में हो रहे उपचुनाव को लेकर भी फैसला ले सकती है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ट्रैकिंग के लिए SOP तैयार, जल्‍द ही लागू किया जाएगा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X