धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल की बैठक होगी। जिसमें नई एमएसएमई नीति समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी मिल सकती है। सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में शाम चार बजे से कैबिनेट शुरू होगी।
यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः पांच जिलों में झमाझम बारिश के आसार, तीनों जिलों में बंद रहेंगे स्कूल..
इस मंत्रिमंडल की बैठक में नई एमएसएमई नीति, आयुष नीति, ड्रोन नीति समेत विभिन्न विभागों की सेवा नियमावली समेत अन्य प्रस्तावों को चर्चा के लिए रखा जा सकता है। इस पर सरकार निर्णय ले सकती है।
यह भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार पर उत्तराखंड सरकार का एक्शन.. नगर पंचायत अध्यक्ष को किया बर्खास्त, आदेश जारी..