उत्तराखंडः स्वास्थ्य महकमे में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के CMO बदले, देखें लिस्ट…

recruitment of doctors. Hillvani News
उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमे से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य महकमे में कई जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बदला गया है। जिसकी लिस्ट जारी की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डॉ मनोज उप्रेती को देहरादून सलाहकार रेडियोलॉजिस्ट, जिला अस्पताल तो वहीं डॉ. तरुण कुमार टम्टा को देहरादून निदेशक-डीजी कार्यालय और डॉ. संजय जैन को देहरादून सीएमओ प्रभारी बनाया गया है।
वहीं बागेश्वर में डीपी जोशी को भेजा गया है तो वहीं हरिद्वार में सीएमओ का चार्ज मनीष दत्त को दिया गया है। वहीं इसी तरह उत्तरकाशी में आरसीएस पवार सीएमओ बने हैं। वही अन्य सीएमओ के भी तबादले हुए हैं।
देखें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
1 डॉ. डी.पी. जोशी बागेश्वर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ)
2 डॉ. मनीष दत्त हरिद्वार सीएमओ प्रभारी
3 डॉ. आर.सी.एस. पंवार उत्तरकाशी सीएमओ
4 डॉ. सुनीता चौपाल देहरादून ज.डी.- डीजी कार्यालय
5 डॉ विजयेश भारद्वाज पौड़ी गढ़वाल सी.एम.एस. प्रभारी
एसडीएच कोटद्वारडॉ. मनोज शर्मा उधमसिंह नगर प्रभारी सीएमओ
7 डॉ. मनु जैन टिहरी प्रभारी सीएमओ
8 डॉ. संजय जैन देहरादून सीएमओ प्रभारी
9 डॉ. कुमार आदित्य पौड़ी गढ़वाल प्रभारी सी.एम.एस
10 डॉ मनोज उप्रेती देहरादून सलाहकार रेडियोलॉजिस्ट, जिला अस्पताल
11 डॉ. तरुण कुमार टम्टा देहरादून क. निदेशक-डीजी कार्यालय