उत्तराखंडः आर्मी में अग्रिवीर बनाने वाले गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार, खुद को बताता था सेना में सूबेदार…

0
The master mind of the gang that made Agriveer in the army arrested. Hillvani News

The master mind of the gang that made Agriveer in the army arrested. Hillvani News

युवाओं को सेना में अग्निवीर बनाने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह खुद को आर्मी में सूबेदार बताता था। उसके पास से पुलिस ने आर्मी का फर्जी पहचान पत्र, 40.95 लाख के 26 चैक, पांच युवकों के शैक्षिक दस्तावेज, मैन परीक्षा के एडमिट कार्ड, एक कार, दो मेाबाइल, आर्मी लिक्वर कार्ड और 12 क्रेडिट कार्ड बरामद किए। बाद में पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ेंः विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, पहली पूजा प्रधानमंत्री जी के नाम से की गई…

उधमसिंह नगर के एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि तीन नवंबर 2022 को प्रतापुर नानकमत्ता निवासी तपस मंडल ने देवनगर शक्तिफार्म सितारगंज निवासी विक्की मंडल पुत्र प्यारे लाल और मछियाड़ थाना रीठा साहिब चम्पावत निवासी पंकज सिंह बड़ेला पुत्र उत्तम सिंह पर आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर शैक्षिक प्रमाण पत्र और 50 हजार लेने का आरोप लगाया था। जब वह भर्ती नहीं हुआ तो प्रमाण पत्र और रुपये वापस मांगे तो दिनेशपुर में बुलाकर तमंचे के बल पर पिटाई की थी।

यह भी पढ़ेंः एसएसपी हरिद्वार ने 33 स्थानों पर किया MV एक्ट की धारा-183 की उपधारा 112 के तहत हाईवे पर स्पीड़ निर्धारण…

इस मामले में पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही पूछताछ में उन्होंने युवाओं को झांसे में लेकर आर्मी में भर्ती करने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने की बात कबूल की थी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दोनों से हुई पूछताछ में पता चला कि गिरोह का मास्टर माइंड आर्मी का सूबेदार ग्राम नाई गांव बाया शहरफाटक थाना मुक्तेश्वर नैनीताल निवासी गोविंद सिंह नयाल पुत्र पान सिंह नयाल है। इस पर सीओ पंतनगर तपेश कुमार और थानाध्यक्ष दिनेशपुर की अगुवाई में पुलिस ने मास्टर माइंड की तलाश शुरू कर दी थी। इसके लिए रानीखेत, हल्द्वानी, बरेली, अल्मोड़ा में भी दबिश दी गई लेकिन वह हाथ नहीं आया।

यह भी पढ़ेंः स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण करते हुए पैदल मार्ग से पहुचेंगे स्वास्थ्य सचिव केदारनाथ…

एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि सूबेदार गोविंद सिंह नयाल कोठगोदाम क्षेत्र में है। जिस पर एसओ दिनेशपुर अनिल उपाध्याय, एसआइ दीवान सिंह बिष्ट, कांस्टेबल प्रमोद कुमार और कुलदीप के साथ हल्द्वानी-काठगोदाम पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से अल्टो कार बरामद हुई। जिसमें आगे और पीछे डिफेंस लिखा हुआ था। इसके अलावा गोविंद सिंह नयाल के पास से आर्मी का फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पांच युवकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, आठ युवकों के अग्निवीर मैन परीक्षा के एडमिट कार्ड, दो युवकों के अग्निवीर के मेडिकल रेफरल कार्ड, एक डायरी, 40.95 लाख के 26 चैक, दो मोबाइल, आर्मी लिक्वर कार्ड, 12 क्रेडिट कार्ड बरामद हुए। एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूछताछ में गोविंद सिंह नयाल ने बताया कि वह आर्मी में नहीं है।

यह भी पढ़ेंः UKPSC: बंदीरक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, शारीरिक मापदंड व दक्षता परीक्षा को लेकर दी छूट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X