Uttarakhand Agniveer recruitment 2023.hillvani.com

Uttarakhand Agniveer recruitment 2023 : कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. बृहस्पतिवार को एसडीएम की अध्यक्षता में भर्ती से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सेना के भर्ती अधिकारी परितोष मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को भर्ती से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी. एसडीएम ने सभी अधिकारियों को उचित व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए. उन्होने बताया कि कोटद्वार में 7 जिलों की 61 तहसीलों के अग्निवीरों की भर्ती होगी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अप्रैल माह में हो चुकी है.

सितंबर में होनी थी भर्ती, बरसात और आपदा के चलते करना पड़ा स्थगित | Uttarakhand Agniveer recruitment 2023

कोटद्वार तहसील सभागार में आयोजित बैठक में लैंसडौन सेना भर्ती अधिकारी कर्नल परितोष मिश्रा ने कहा कि कौड़िया स्थित गबर सिंह कैंप में 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रदेश की दूसरी अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है. पहले यह भर्ती सितंबर में होनी थी, लेकिन भारी बरसात और आपदा के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। कहा कि भर्ती रैली के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सिविल विभागों की भूमिका अहम रहेगी.

ये भी पढिए : हर्षिल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेब महोत्सव का शुभारंभ, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटन..

स्थानीय पुलिस प्रशासन के पास सुरक्षा की जिम्मेदारी | Uttarakhand Agniveer recruitment 2023

बताया कि 7 जिलों के 61 तहसीलों के युवाओं की भर्ती के लिए काशीरामपुर तल्ला में इंट्री प्वाइंट बनाया जाएगा. कैंप के बाहर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी, जबकि कैंप के भीतर की सभी व्यवस्थाएं आर्मी के जवान संभालेंगे. उन्होंने दौड़ का ट्रैक बनाने, भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं के लिए चिकित्सा, खाने, ठहरने, यातायात आदि की उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया.

इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद | Uttarakhand Agniveer recruitment 2023

बैठक के बाद कर्नल परितोष मिश्रा के नेतृत्व में एसडीएम समेत सभी अधिकारी कौड़िया कैंप पहुंचे.उन्होंने भर्ती स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को भर्ती के लिए व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर सीओ विभव सैनी, गबर सिंह कैंप के सूबेदार मेजर अशोक कुमार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढिए : उत्तराखंडः महिला की हत्या से फैली सनसनी, बेड पर पड़ा मिला शव। जांच में जुटी पुलिस..

भर्ती की प्रक्रिया | Uttarakhand Agniveer recruitment 2023

26 नवंबर को पहले दिन चमोली के 115, देहरादून के 126, हरिद्वार के 62, पौड़ी के 246, रुद्रप्रयाग के 61, टिहरी के 75 और उत्तरकाशी के 29 युवा, कुल 714 युवा भर्ती रैली में शामिल होंगे.
27 नवंबर को चमोली जनपद के 353, हरिद्वार के 228, रुद्रप्रयाग के 251, टिहरी के 290, उत्तरकाशी के 197 युवा, कुल 1319 युवा शामिल होंगे. 28 नवंबर को देहरादून के 568 व पौड़ी जिले के 719 युवा, कुल 1287 युवा रैली में प्रतिभाग करेंगे।
29 और 30 नवंबर को छूटे हुए अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र, मेडिकल, फिजिकल आदि की जांच की जाएगी.

ये भी पढिए : कॉलेज कैंपस की दीवार गिरने से युवती की मौत, छात्रों का कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X