उत्तराखंडः यूटिलिटी गहरी खाई में गिरी, 2 दिन बाद लगी जानकारी। चालक की मौत..

0

दो दिन से लापता एक मालवाहक वाहन (यूटिलिटी) नरेंद्रनगर–गुजराड़ा मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिरी मिली। दुर्घटना में यूटिलिटी चालक की मौत हो गई, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार को थाना नरेंद्रनगर की ओर से एसडीआरएफ को फोन पर अवगत कराया गया कि नरेंद्रनगर–गुजराड़ा मार्ग पर एक यूटिलिटी गहरी खाई में गिरी है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। घटना स्थल पर मौजूद सिविल पुलिस व स्थानीय नागरिकों से सूचना एकत्र करने पर पता चला कि घटना 13 अगस्त शाम की है। उक्त वाहन रोड हेड से लगभग 100 मीटर नीचे गदेरे में गिरा था।

यह भी पढ़ेंः गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर मिले 3 शव, अब तक 6 की मौत। अभी और शव मिलने की संभावना..

एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर वाहन से एक मृत व्यक्ति का शव बरामद किया। जिसकी पहचान वीर सिंह (48 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी ग्राम भैंगारकी पोस्ट आगराखाल नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल के रूप में की गई। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि दुर्घटना में अन्य व्यक्ति के होने की संभावना को देखते हुए घटना स्थल के आसपास क्षेत्र में गहन सर्च भी किया गया, जिसमें एक मोबाइल भी प्राप्त हुआ। एसडीआरएफ ने चालक के शव को पोस्टमार्टम तथा अन्य कार्यवाही के लिए सिविल पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः Weather Update: उत्तराखंड में अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X