बड़ी खबर: UTET का नोटिफिकेशन जारी, 30 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन। पढ़ें पूरी जानकारी..

0

उत्तराखंड: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तराखंड में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ukutet.com के माध्यम से 30 सितंबर तक या उससे पहले परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह परीक्षा उत्तराखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

Read More साहस: इस शख्स ने 90 साल पहले तोड़ा था घाटी का गुरूर, आज है तोताघाटी नाम से मशहूर..

आवेदन की प्रक्रिया
1- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ukutet.com पर जाएं।
2- इसके बाद होम पेज पर देख रहे ‘New Registration’ के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सारी जानकारी पढ़ें और फिर ‘Proceed to Registration’ पर क्लिक करें।
4- अब नए पेज पर अपना नाम, माता-पिता का नाम, ईमेल आईडी और कैपचर कोड भरें।
5- इसके बाद आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
6- अब आप अपना आवेदन डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

Read More उत्तराखंड: आज से कर्मचारियों का 18 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू, ये हैं मांगें..

आपको बता दें कि इस परीक्षा में दो पेपर होते है। पहला पेपर कक्षा 1 से कक्षा 5 तक और दूसरा पेपर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। जो उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर के लिए उपस्थित होना होता है। योग्यता की बात करें तो प्राइमरी लेवल के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। जबकि जूनियर लेवल के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर्स डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

Read More नियुक्ति की मांग: 32वें दिन भी शिक्षा निदेशालय में धरने पर डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित..

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपए और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि दोनों पेपर के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Read More Health Tips: कोरोना की थर्ड वेव से बचना चाहते हैं, तो करें इन चीजों का सेवन और योग..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X