UKSSSC पेपर लीक मामले के तार उत्तरप्रदेश तक पहुंचे, यूपी में तैनात जेई हिरासत में लिया गया..
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दो और लोगों को पकड़ लिया है। उत्तरकाशी जिले के नौगांव निवासी अंकित रमोला (32) को गिरफ्तार किया गया है। जबकि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पेयजल निगम में तैनात एक जेई को हिरासत लिया गया है। भर्ती घपले में एसटीएफ अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि पूर्व में गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के कहने पर अंकित रमोला (32) पुत्र दीपक सिंह निवासी सुनहरा, नौगांव, बड़कोट जिला उत्तरकाशी, सेटिंग से पेपर देने वाले छात्रों को कई स्थानों पर लेकर गया। वह कुछ छात्रों को पूर्व में गिरफ्तार शिक्षक तनुज शर्मा के घर पर भी लेकर भी गया। उनसे रुपये की लेनदेन की डील कराने में शामिल रहा। उसे एसटीएफ ने बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया। आरोपी के खिलाफ भर्ती घपले से जुड़े साक्ष्य मिलने पर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे कुछ अन्य लोगों के बारे में भर्ती घपले में शामिल होने की जानकारी एसटीएफ को मिली है, जिनकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः क्या आप स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं? तो यह खबर आपके लिए है। योजना के नियमों में बदलाव..
पेपर लीक में सहारनपुर में तैनात जेई हिरासत में
यूकेएसएससी पेपर घपले में एसटीएफ ने पश्चिमी यूपी में शिकंजा कस दिया है। उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के साथ पेपर लीक कराने में शामिल जेई को एसटीएफ ने हिरासत में लिया है। उससे एसटीएफ पूछताछ कर रही है। सहारनपुर में पेयजल निगम में तैनात जेई को हिरासत में लिया गया है। हाकम सिंह ने धामपुर क्षेत्र में नकल सेंटर बनाकर वहां अभ्यर्थियों को लीक पेपर के प्रश्न हल करवाए। जांच में सामने आया कि यहां तीन लोग शामिल रहे। इसमें एक जेई एसटीएफ की रडार पर था। वह सहारनपुर में तैनात है। एसटीएफ ने गुरुवार को उसे अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया। इस दौरान उससे भर्ती घपले से जुड़े सवाल किए गए। उसने एसटीएफ को गुमराह किया। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि जेई को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हिरासत में लिए गए जेई की पत्नी भी उत्तराखंड में जेई बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः देहरादून में खतरनाक लंपी वायरस की दस्तक, दुधारु पशुओं के लिए है घातक। क्या इंसान होंगे प्रभावित?
जिला पंचायत सदस्य हाकम का राइट हैंड है अंकित रमोला
पेपर लीक मामले में बृहस्पतिवार को एसटीएफ ने 19वीं गिरफ्तारी की। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र निवासी आरोपी अंकित रमोला जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत का बेहद करीबी है। उसने अपनी पत्नी को इस परीक्षा में शामिल कराया था। अंकित की पत्नी ने भी हल किया हुआ पेपर लेकर परीक्षा दी, लेकिन वह पास नहीं हो पाई। हाकम सिंह ने अंकित रमोला को दूसरी ड्यूटी में भी लगाया था। उसे देहरादून सेंटर की जिम्मेदारी दी गई थी। उसने सर्वे चौक, सहस्रधारा रोड, प्रिंस चौक आदि जगहों से अभ्यर्थियों को अपनी गाड़ी से शिक्षक तनुज शर्मा के रायपुर स्थित घर पहुंचाया था। यहां उन्हें नकल कराई गई थी। इनमें से कई अभ्यर्थी पास हुए और बहुत से फेल भी हुए हैं। एसटीएफ ने अंकित रमोला को बुधवार रात को हिरासत में लिया था। उसके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिले तो बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः आयोग रद्द भी कर सकता है परीक्षा, पुलिस रिपोर्ट से होगा तय। CM धामी ने बनाया एक्शन प्लान..