उत्तराखंड: अज्ञात वाहन ने दो बाईक सवार युवकों को कुचला, दर्दनाक मौत..

0
Major road accident near Kirtinagar

डोईवाला के भनियावाला फ्लाईओवर के नजदीक कल शाम सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हरिद्वार की दिशा से एक प्लैटिना बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर डोईवाला की तरह आ रहे थे। यह व्यक्ति बाइक संख्या यूके 08 बी ए 1521 पर सवार थे। इसी दौरान हरिद्वार की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारते हुए कुचल दिया।

जिससे घटनास्थल पर ही दोनों बाइक सवार की मृत्यु हो गई है। इस दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत, आयु लगभग 22 वर्ष निवासी भोगपुर हरिद्वार तथा दूसरे मृतक की पहचान गोविंद आयु लगभग 23 वर्ष निवासी भोगपुर हरिद्वार के रूप में की गई है। इस एक्सीडेंट में दोनों मृतकों के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उनकी मौत हुई।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X