केंद्रीय मंत्री गडकरी कार से करेंगे चारधाम यात्रा, जानेंगे रोड कनेक्टिविटी की करीब से हकीकत..

0
Union minister Gadkari will travel to Chardham by car

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी चारधाम यात्रा कार से करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनसे यह अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। भट्ट ने बताया कि सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री रोड कनेक्टिविटी की व्यावहारिकता को करीब से देख सकेंगे। साथ ही अन्य संपर्क मार्गों की ओर भी उनका ध्यान जाएगा। ऋषिकेश में गडकरी से भेंट के दौरान भट्ट ने ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट सहित अन्य योजनाओं की गति और गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इन योजनाओं से निश्चिततौर पर राज्य मे पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून दिल्ली एलिवेटेड रोड के निर्माण में तेजी लाने पर उनका आभार जताया। कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों में आपदा से क्षतिग्रस्त हुए मार्गों को सुचारु करने के लिए प्रस्ताव लंबित है, उनको प्राथमिकता में स्वीकृति प्रदान की जाए।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X