उत्तराखंडः अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार..

Bus full of passengers toppels over. Hillvani News
उत्तराखंड के एक हादसे की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर में आज गुरुवार को कीर्तिनगर के पास एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। सवारियां लेकर रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि कोई भी यात्री गंभीर घायल नहीं हुआ।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बारिश और तेज तूफान ने मचाया तांडव, पेड़ गिरने से महिला की मौत..
जानकारी के अनुसार, बस संख्या UK19-PA-2121 तीव्र मोड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। शाम करीब पांच बजे पुलिस को सूचना मिली की एक बस लक्षमोली (कीर्तिनगर) के पास सड़क किनारे गिर गई है। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कराया। चोटिल 11 व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस की सहायता से निकटतम श्रीनगर अस्पताल भिजवाया गया। ये सवारियां रुद्रप्रयाग से हरिद्वार की ओर जा रही थीं। वाहन में सवार सभी घायलों का उपचार किया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ेंः जानें क्या बनना चाहते हैं 12वीं-10वीं में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले तनु और सुशांत..