UKSSSC Paper Leak Case के 12 नकल माफियाओं की 17 करोड़ की संपत्ति जब्त, पढ़ें लिस्ट..

0
Big Update in UKSSSC Paper Leak Case. Hillvani News

Big Update in UKSSSC Paper Leak Case. Hillvani News

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक प्रकरण 2022 में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 12 नकल माफियाओं की 17 करोड़, 49 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली है। इनके अलावा 12 अन्य आरोपितों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी चल रही है। इसके लिए उनकी संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है। सबसे अधिक संपत्ति आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस प्रा.लि. के मालिक राजेश चौहान की बताई जा रही है। हालांकि, उसकी पूरी संपत्ति का अब तक आंकलन नहीं हो पाया है। पेपर लीक प्रकरण में दिसंबर 2022 के दौरान एसटीएफ की ओर से 24 नकल माफिया के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू की गई थी। कार्रवाई में उन्हीं आरोपितों को शामिल किया गया, जिनका पेपर लीक करने में सीधा हाथ था। इन 24 आरोपितों ने प्रिंटिंग प्रेस व यूकेएसएसएससी से पेपर लीककर अभ्यर्थियों को बेचा और करोड़ों रुपये का धन अर्जित किया। इनमें से नकल माफिया हाकम सिंह की कुछ संपत्ति को ध्वस्त भी किया जा चुका है।

यह भी पढ़ेंः देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लाइसेंस पर लटक सकती है तलवार, पढ़ें क्या है पूरा मामला..

फरार आरोपितों पर होगा इनाम घोषित
पेपर लीक करने में कुछ और आरोपितों के नाम सामने आए है, जोकि लंबे समय से फरार चल रहे हैं। ऐसे में एसटीएफ जल्द ही उन पर इनाम घोषित करने जा रही है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ आरोपितों की तलाश में लंबे समय से दबिश दे रही है, लेकिन उनका कहीं पता नहीं लग पाया। ऐसे में एसटीएफ उन पर इनाम घोषित करने के बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू करेगी।
जानें क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में 22 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद एसटीएफ ने 24 जुलाई 2022 से गिरफ्तारियों का दौर शुरू किया। प्रकरण में अब तक 64 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि कुछ अब भी रडार पर हैं, जिनकी तलाश में एसटीएफ दबिश दे रही है। पूछताछ में पता चला कि किस तरह से यह पेपर लीक की चेन लखनऊ से शुरू हुई और धामपुर होते हुए उत्तरकाशी तक जा पहुंची। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल का कहना है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में अब तक 12 आरोपितों की 17 करोड़, 49 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। मामले में 12 और आरोपित बचे हैं, उनकी भी संपत्ति जल्द जब्त कर ली जाएगी। कुछ आरोपित फरार हैं, उन पर भी इनाम घोषित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः कल उत्तराखंड का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 4200 करोड़ की देंगे सौगात

इनकी संपत्ति हुई है जब्त
आरोपित – संपत्ति

1- हाकम सिंह – 57673528 रुपये
2- अंकित रमोला – 4070787 रुपये
3- चंदन सिंह मनराल – 83034073 रुपये
4- जयजीत दास – 5142189 रुपये
5- मनोज जोशी – 1187863 रुपये
6- दीपक शर्मा – 4040721 रुपये
7- केंद्रपाल – 5266954 रुपये
8- विपिन बिहारी – 1147332 रुपये
9- महेंद्र सिंह चौहान – 214680 रुपये
10- शशिकांत – 8963243 रुपये
11- ललित राज – 2345501 रुपये
12- योगेश्वर राव – 1852777 रुपये

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पहली बार पर्यटक स्थलों का कराया जाएगा सर्वे..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X