UKSSSC Paper Leak: आरोपी महेंद्र से बैंक चेक हुए बरामद, रडार में 100 से अधिक लोग। STF सख्त..

0
UKSSSC Paper Leak Case. Hillvani News

UKSSSC Paper Leak Case. Hillvani News

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच लगातार जारी है। इस गोरखधंधे का नेटवर्क इतने बड़े पैमाने की ओर इशारा कर रहा है कि हर गिरफ्तारी के बाद मिलने वाले साक्ष्य एसटीएफ को आगे की ओर बढ़ने में मजबूर कर रहा है। एक दिन पहले ही जेल से कोर्ट आदेश पर 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिए गए न्यायिक कर्मी जवान महेंद्र चौहान के काशीपुर ठिकाने से नकलचियों से वसूले गए बैंक चेक सहित परीक्षा पेपर और अहम सबूत बरामद किए गए हैं। ये सबूत इस केस में आगे कड़ियों को जोड़ने में मददगार साबित हो सकते हैं। वहीं दूसरीं तरफ गुरुवार इस प्रकरण में UKSSSC में तैनात रहे पीआरडी जवान मनोज जोशी को भी जेल से 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर लेकर ऐसे स्थानों पर ले जाकर पूछताछ कर इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी सहित सबूत जुटाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे पुख्ता सबूतों के आधार पर इस केस से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारियां सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कब थमेगा गर्भवतियों के मौत का सिलसिला! लगातार बढ़ रहा मातृ मृत्यु दर, पढ़ें आंकड़े..

मामले में 100 से अधिक लोग हो सकते हैं गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक का मामला बेहद बड़े स्तर के नेटवर्क का बताया जा रहा है। अभी तक 4 सरकारी कर्मियों सहित 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। ये सभी वह लोग हैं जिनके द्वारा पेपर लीक और उसको बेचने का काम दिया गया था। ऐसे में अभी इस गिरोह में मास्टरमाइंड सहित इस गोरखधंधे को संरक्षण देने वाले सहित लगभग 100 लोगों की गिरफ्तारियों का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिस तरह से केस की गहराई जांच में आगे बढ़ती जा रही है उस हिसाब इस मामले की जांच पड़ताल में 6 से 8 माह का समय लग सकता है।

यह भी पढ़ेंः क्या धामी सरकार नकल केस के आरोपियों को देगी नौकरी? आयोग ने शासन से मांगा परामर्श। जानें पूरा मामला..

सरगनाओं तक पहुंचने के लिए एसटीएफ की सख्ती जारी
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह का मानना है कि यह मामला बड़े स्तर का है। जिस तरह से रिमांड में लिए गए अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ में महत्वपूर्ण सबूत और साक्ष्य मिल रहे हैं वह इस केस में आगे की कड़ियों को जोड़ने के लिए मजबूती प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा इस मामले की जांच अभी लंबी चल सकती है। इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगी। मामला राज्य के बेरोजगार युवाओं को इंसाफ दिलाने से जुड़ा है। ऐसे में एसटीएफ पेपर लीक कर उसको बेचने वालों से लेकर इस खेल सरगनाओं के खिलाफ सख्त रुख अपना कर कार्यवाही में जुटी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मौसम विभाग का भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी! सतर्क रहें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X