अच्छी खबरः मई माह में जारी होंगे 7 भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट, यूकेपीएससी ने की तैयारी..

0
ukpsc exam result. Hillvani News

ukpsc exam result. Hillvani News

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से मई माह में सात महत्वपूर्ण परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे। कई परीक्षाओं के रिजल्ट जून में भी जारी करने को लेकर आयोग ने निर्णय लिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में सोमवार को अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें वार्षिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी होने को लेकर निर्णय लिया गया। आयोग के अनुसार विभिन्न विभागों के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक परीक्षा- 2022 का परीक्षा परिणाम मई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। वन आरक्षी परीक्षा-2022 का परीक्षा परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम मई के तृतीय सप्ताह में जारी होगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सगाई के कार्यक्रम से लौट रही कार गहरी खाई में गिरी। एक की मौत, पांच घायल..

परिवहन विभाग के अंतर्गत संभागीय निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा -2022 का परीक्षा परिणाम भी मई के तृतीय सप्ताह में जारी होगा। राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम, पीसीएस जे 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम, लोअर पीसीएस जे की मुख्य परीक्षा का परिणाम भी मई माह के अंतिम सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा बंदी रक्षक परीक्षा- 2022 की शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम जून माह में घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही 7 मई को होने वाली सहायक लेखाकार परीक्षा का परिणाम जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः जौलीग्रांट हेलीपैड से शुरू हुई केदारनाथ हेली सेवा। जगह-जगह रोके गए नौ हजार यात्री आज होंगे रवाना, यमुनोत्री में बारिश..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X