UK Board Result 2023: आज 11 बजे घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक..

Uttarakhand Board Result 2023. Hillvani News
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज बृहस्पतिवार को जारी होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी बोर्ड सभागार में सुबह 11 बजे परीक्षाफल जारी करेंगी। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एकसाथ घोषित होगा।
यह भी पढ़ेंः बुलंद हौसलों की कहानीः न दोनों पैर है न एक हाथ, दूसरे हाथ की 3 उंगलियों से पास की UPSC परीक्षा।
परीक्षार्थी यहां देख सकते हैं रिजल्ट
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in में देख सकते हैं। इसके आलावा ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं। साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनको बेसब्री से परीक्षाफल का इंतजार है। हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड और गोवा बनेंगे सहयोगी, पर्यटन के क्षेत्र में करेंगे मिलकर कार्य। समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर..
उत्तराखंड में 16 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं, जो 6 अप्रैल तक चलीं। 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। प्रदेश में 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को 4500 शिक्षकों ने प्रदेश भर के 29 मूल्यांकन केंद्र पर जांचा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 1564 नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होंगी भर्तियां..