उत्तराखंडः गंगा में डूबे दो युवक, दोनों की मौत। शवों को निकाला बाहर..
गंगा में स्नान करने आए दो युवक डूब गए सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों युवकों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। उत्तरी हरिद्वार में गंगा में स्नान करते हुए बिहार के रहने वाले दो युवक डूब गए। पुलिस ने कुछ ही देर में सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों के शवों को बरामद कर लिया। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय अभिषेक पुत्र देवानंद पासवान निवासी उड़नी जिला मुजफ्फरपुर बिहार और 19 वर्षीय साहिल पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम शेरपुर थाना काजी मोहम्मदपुर मुजफ्फरपुर बिहार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ हरिद्वार आए थे। यहां शांतिकुंज में ठहरे हुए थे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट। मंगलवार को कई जगह गिरे पेड़, 3 की मौत कई घायल। सतर्क रहें..
चारों मंगलवार की दोपहर में सप्तऋषि ठोकर नंबर 17 स्थित गणेश घाट पर स्नान करने के लिए आए। जहां दो दोस्त पहले ही स्नान करके बाहर निकल गए। जबकि अभिषेक और साहिल गंगा में स्नान करते हुए थोड़ा आगे निकल गए। जिससे पानी के तेज बहाव के कारण दोनों डूब गए। घटना की जानकारी घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जल पुलिस के गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया। कुछ ही देर में दोनों के शवों को गंगा से बरामद कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि युवकों के परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सुपुर्द कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 1564 नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होंगी भर्तियां..