उत्तराखंडः पिकअप वाहन गहरी खाई में गिरा। दो महिलाओं की मौत, एक गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर..

0
Road accidents continue in Uttarakhand. Hillvnai News

Road accidents continue in Uttarakhand. Hillvnai News

उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बन गई है प्रदेश में हर रोज सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। शासन-प्रशासन के सड़क सुरक्षा के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। वहीं आज हुए एक दर्दनाक हादसे में एक महिंद्रा जीनियो पिकअप दल्मोड़ी-बघाड़ मोटर मार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ेंः दुखःदः सरयू-गोमती तट पर गमगीन माहौल में एक साथ जली 7 चिताएं, तीन मृतकों की गांव में हुई अंत्येष्टि..

मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार सुबह भिकियासैंण तहसील के दल्मोड़ी-बघाड़ मोटर मार्ग पर बघाड़ के समीप हादसा हो गया। घटना सुबह 09 बजे की है। यहां महेंद्रा जीनीयो वाहन संख्या यूके 04 सीए 4761 अनियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरा। जिसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि चालक को सीएचसी भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। तीन लोगों को मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टरों ने यशोदा देवी (65 साल) पत्नी कुंदन सिंह व मोहनी देवी (40 साल) पत्नी कृपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 72 प्राइवेट कॉलेजों की संबद्धता पर लटकी तलवार, गढवाल विवि मान्यता करेगी रद्द..

वहीं, वाहन में सवार चौथे व्यक्ति 45 साल के जोगा सिंह ने वाहन के गिरते ही छ्लांग लगा दी। जिस कारण उनकी जान बच गई। सूचना मिलने पर एसडीएम गौरव पांडे, तहसीलदार निशा रानी, थानाध्यक्ष एमएम जोशी, चौकी प्रभारी जगत सिंह भी अस्पताल पहुंचे। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। विधायक ने गहरा दु:ख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। बताया जा रहा है कि यह हादसा भिकियासैंण तहसील के पटवारी क्षेत्र बाटूला के दल्मोड़ी-बघाड़ मोटर मार्ग पर खौ ढैय्या नामक स्थान पर हुआ है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फिर निकला स्टिंग का जिन्न। पूर्व मुख्यमंत्री समेत चार को CBI का नोटिस, हरीश रावत ने कहा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X