चारधाम यात्राः दो तीर्थ यात्रियों की हृदयगति रुकने से मौत…

0
Pilgrim dies of heart attack. Hillvani News

Pilgrim dies of heart attack. Hillvani News

चारधाम यात्रा अपने चरम पर चल रही है वहीं चारों धामों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में हर रोज हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं तो वहीं तीर्थ यात्रियों का मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। वहीं यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए उत्तर प्रदेश और राजस्थान निवासी दो तीर्थ यात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए 16, गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए आठ तीर्थयात्रियों की हृदयगति रुकने से मौत हो चुकी है। इसके अलावा यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर दो तीर्थ यात्रियों की चोटिल होने से भी मौत हुई है।

यह भी पढ़ेंः विरोध के बाद उत्तराखंड की बहुचर्चित शादी हुई रद्द, नहीं थम रहा था बवाल। बेनाम ने कहा..

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे जानकी चट्टी के पास खरसाली पुल पर शेषनाथ (77) निवासी हिनौता बनकटी बस्ती उत्तर प्रदेश और सत्यनारायण (58) निवासी बंदनाऊ चुरू सरदार शहर राजस्थान अपने स्वजन के साथ यमुनोत्री धाम जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी दोनों की अचानक तबीयत खराब हो गई। पुल के पास ही दोनों बेहोश हो गए। स्वजन बेहोशी की हालत में किसी तरह से उन्‍हें जानकी चट्टी चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मौसम विभाग ने जारी किया 27 मई तक चक्रवाती तूफान का अलर्ट, सतर्क रहे। इस विभाग में छुट्टियां रद्द…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X