उत्तराखंडः दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, अन्य घायल..

0

प्रदेश में दुर्घटनाओं का सिलसिला लगतार जारी है। हर रोज पहाड से लेकर मैदान तक दर्दनाक हादसों की खबरें आ रही हैं जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। लेकिन कोई भी इन दुर्घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है। वहीं आज ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर देवप्रयाग से 13 किलोमीटर दूर तीनधारा के समीप बुलेरो और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए। जिन्हें 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवप्रयाग ले जाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पत्नी को मौत के घाट उतार पति हुआ फरार, तलाश जारी। परिवार के अन्य लोग भी लापता..

जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को तीन धारा के एनटीपीसी मोड़ के पास एक बोलेरो और ट्रक की टक्कर ने दो लोगों की जिंदगी छीन ली। महेश वर्मा (45) पुत्र रामदीन निवासी कस्बा बीसलपुर जिला पीलीभीत, धर्मपाल (30) पुत्र रामखेलावन निवासी उपरोक्त, महेंद्र (25), नरेश (25) पुत्र डोरीलाल निवासी उपरोक्त, रमेश (40) पुत्र जसवंत निवासी उपरोक्त और सोहन सिंह पुंडीर (28) पुत्र दानवीर पुंडीर निवासी ग्राम चिलेडी पोस्ट थाती बडियार गढ़ टिहरी गढ़वाल को तत्काल देवप्रयाग अस्पताल भिजवाया गया। सभी पीलीभीत से श्रीनगर काम करने जा रहे थे। वहीं उपचार के दौरान रमेश और सोहन सिंह की मौत हो गई है। अन्य चार का उपचार देवप्रयाग बागी अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः Kedarnath Heli Service: STF की फर्जी वेबसाइटों को लेकर एडवाइजरी जारी, ठगी से बचने को ऐसे करें पहचान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X