उत्तराखंडः यूटिलिटी पर गिरा बोल्डर, दो लोगों की मौत, चार घायल..

Two people died due to boulder falling on the utility. Hillvani News
पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार दोपहर को देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र के कोटा-डिमोऊ में तुनिया के पास सड़क पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरा। इस दौरान बोल्डर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 255 नशा तस्करों की अब खैर नहीं, STF कसेगा शिकंजा। हो रही कार्रवाई की तैयारी..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे एक वाहन टमाटर लेकर ग्राम कोटा दमोह से विकासनगर मंडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान तुनिया के पास अचानक भूस्खलन हो गया और बोल्डर वाहन पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर जान चली गई। वहीं, चार घायलों को विकासनगर के उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए देहरादून के लिए रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः पहाड़ में पहली बार मिलेगा ESI का लाभ, यहां खुलेगी डिस्पेंसरी। मिलेगा निशुल्क इलाज..