कांवड़ यात्राः सुबह सुबह दो कांवड़िए नहर में डूबे, तलाश में जुटी पुलिस..
आज शनिवार सुबह दो युवक नहर में डूब गए। स्थानीय पुलिस और जल पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया, मगर दोनों कांवड़ियों का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस के अनुसार शनिवार की तड़के सुबह करीब छह बजे धनौरी में एक कांवड़िए ने गंगनहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने के चक्कर में पीछे से दूसरा कांवड़िया भी कूद गया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: राम सिंह चौहान बने राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष, जानें किसको मिले कितने वोट..
लेकिन नहर में पानी के तेज बहाव में दोनों ही बहकर लापता हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नहर में सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। धनौरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर का कहना है कि नगर में सर्च अभियान चलाकर कांवडियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः चेतावनीः आज हो सकती है बहुत भारी बारिश। नदियों का जलस्तर बढ़ा, टेंशन में सरकार। रहें अलर्ट..