उत्तराखंडः नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, देर रात चला सर्च ऑपरेशन। शव किए बरामद..
देहरादूनः राजधानी देहरादून से एक दुखद खबर आ रही है जहां देर शाम गुल्लरघाटी नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस द्वारा देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया। चौकी हर्रावाला क्षेत्र के अंतर्गत गूलरघाटी में नदी में नहाने गए 4 बच्चों में से 2 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। देर रात तक चलाए गए सर्च अभियान में दोनों बच्चों के शव एसडीआरएफ द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाले गए। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
देर रात जनपद नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा सूचित कराया गया कि हर्रावाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत नकरौंदा जीरो प्वाइंट के पास चार बच्चे दोपहर में स्नान के लिए गए थे। जिसमें से दो बच्चे तो घर वापस आए हैं जबकि दो बच्चे नहीं लौटे हैं। इस सूचना पर तत्काल देहरादून चीता पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। चीता पुलिस को नदी किनारे दो बच्चों के कपड़े पड़े मिले। ऐसे में आशंका जताई गई कि दोनों बच्चे डूब गए होंगे। चीता पुलिस द्वारा रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम को सूचित किया जिसके उपरांत सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, सेलरी में होगा इजाफा। जुलाई से चार फीसदी बढ़ेगा डीए!
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। देर रात होने के कारण टीम को सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही थीं। लेकिन टीम द्वारा दोनों बच्चों के शवों को नदी की गहराई से बरामद कर बाहर निकाला गया। शव जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिए गये हैं। बालावाला चौकी प्रभारी कमलेश गौड़ ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी 11 से 12 साल के चार बच्चे गूलरघाटी में नहाने गए थे। शाम करीब 7 बजे दो बच्चे घर आए और अपने परिजनों को बताया कि उनके दो दोस्त अंशुल कठैत और शुभम असवाल निवासी सैनिक कॉलोनी नदी में बह गए हैं। परिजनों द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और 4 घंटे की तलाश करने के बाद दोनों बच्चों के शव बरामद हो गए।
यह भी पढ़ेंः ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोशिएशन की बैठक हुई आहूत, पंचायती राज मंत्री से भी मुलाकात कर अपनी मांगों पर की चर्चा..