उत्तराखंड: ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, दो युवकों की दर्दनाक मौत। परिजनों में कोहराम..

0
Two bike riders died after being hit by a truck

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच बागेश्वर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां कौसानी- बागेश्वर मोटर मार्ग पर कमेड़ी आईटीआई के समीप ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज शाम गरुड़ की तरफ जा रहे ट्रक संख्या यूके 02 सी- 1117 को ओवरटेक करते समय बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आ गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक को अपने कब्जे में लिया है। घटना की जांच की जा रही है। इधर देर शाम पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना के विषय में विस्तृत जानकारी ली। वहीं घटना में मृतक चन्दन सिंह शाही पुत्र आनन्द सिंह, भगत शाही पुत्र कुंदन शाही गोलना निवासी थे। बताया जा रहा है चंदन कुछ समय पहले ही गांव आया था। घटना के बाद मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

2/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X