उत्तराखंडः ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत…

Tragic accident in Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच एक दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है। उधम सिंह नगर क्षेत्र सेकाशीपुर व जसपुर दो युवक बाइक पर सवार होकर रामनगर से होते हुए कोटाबाग किसी काम से जा रहे थे। इसी बीच बैलपडाब कोटाबाग चौराहे के समीप ट्रक दोनों युवकों की बाइक पर टक्कर मार दी, जिसके बाद विपरीत दिशा से आ रही कार ने दोनों युवकों को कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बेलपड़ाव चौकी इंचार्ज विरेंद्र बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद बैलपड़ाव चौकी पुलिस ने दोनों की हालत गम्भीर देख दोनों को हायर सेंटर रामनगर भेज दिया था। जिससे उपचार के दौरान दोनों बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ मार्ग पर 15 दिन में 16 घोड़े-खच्चरों की मौत। 123 का चालान, पशु क्रूरता में 3 के खिलाफ तहरीर..
घटना के संबंध में एक मृतक के रिश्तेदार जहीर ने बताया कि इस दुर्घटना में उसका रिश्तेदार असद निवासी जसपुर एवं काशीपुर निवासी शाहिद रजा आज सुबह बाइक से कोटाबाग के लिए निकले थे। इसी बीच उनकी बाइक पर किसी अज्ञात वाहन चालक ने बैलपडाब क्षेत्र में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है तथा पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ेंः विजिलेंस के आंकड़ेः उत्तराखंड में घूस लेते पकड़ा गया हर चौथा आरोपी अधिकारी, खुले कई राज…