उत्तराखंडः सुबह-सुबह हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत 3 अन्य घायल..देखें वीडियों
आज सुबह सुबह एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बद्रीनाथ राजमार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुटी गई। बताया जा रहा है कि वाहन मे 6 लोग सवार थे जिसमें से तीन की मौत हो गई है, जबकि तीन घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। वाहन में सवार लोग मुंबई के बताए जा रहे हैं वहीं जिला आपदा प्रबंधन केंद्र टिहरी गढ़वाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह वाहन संख्या UK13 TD 5686 आर्टिगा जिसे रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ऊखीमठ उसाड़ा उम्र 37 चला रहा था।
यह भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, भर्ती परीक्षाओं सहित हो सकते हैं कई बड़े फैसले..
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। वाहन ब्रह्मपुरी श्रीराम आश्रम ऋषिकेश के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। जिसमे सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी, एसआई आशीष शर्मा चौकी प्रभारी तपोवन मय पुलिस बल मय एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। तत्काल पुलिस, एसडीआरएफ द्वारा 3 घायलों को तत्काल उपचार हेतू ऋषिकेश सरकारी अस्पताल भेजा गया व 3 अन्य की मौके पर मृत्यु हो गई हैं। मृतकों को खाई से निकाल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः स्वास्थ्य अधिकारी घर-घर आकर करेंगे हेल्थ चेकअप, इन बीमारियों की होगी जांच..