दुखद हादसाः दो छात्रों की डूबने से दर्दनाक मौत, एक की स्थिति नाजुक। रेस्क्यू कार्य जारी…

0
Hillvani-ganga-Uttarakhand

Hillvani-ganga-Uttarakhand

नैनीतालः जनपद के कालाढूंगी से एक दुखद खबर आ रही है जहां दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई है जिसके बाद छात्रों के परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार कालाढूंगी के नया गांव स्थित कॉर्बेट फॉल में द्रोणा कॉलेज का टूर वहां घूमने आया हुआ था। आपको बता दें कि यहां पर वन विभाग द्वारा प्रतिबंध लगाया हुआ है उसके बावजूद भी आज कॉलेज के दो छात्र पानी में डूब कर मर गए हैं। वहीं एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए रुद्रपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंः द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू, 19 मई को खुलेंगे कपाट..

थानाध्यक्ष कालाढूंगी ने जानकारी देते हुए बताया की आज द्रोण कॉलेज दिनेशपुर से छात्रों का टूर कालाढूंगी के कॉर्बेट फॉल घूमने आया था। इसी दौरान नहाते समय दो छात्रों की मौत हो गई है, एक छात्र का नाम रिंकी मंडल दूसरे छात्र का नाम अभिजीत अधिकारी है। पुलिस ने एक शव को रेस्क्यू कर लिया है तो वहीं दूसरा अभी भी पानी के अंदर फंसा हुआ है। जिसको रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, जो पानी के अंदर फंसे दूसरे शव के रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। एक अन्य घायल को उपचार के लिए रुद्रपुर भेजा गया हैं।

यह भी पढ़ेंः धामी सरकार जून में पेश करेगी बजट। जनता से लिए जा रहे सुझाव, पढ़िए क्या रहेंगी खास बातें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed