उत्तराखंडः नवविवाहिता पति-पत्नी की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत, दोनों के परिवार में मचा कोहराम…

0
Traumatic death due to falling in the ditch of newly married husband and wife hillvani news

Traumatic death due to falling in the ditch of newly married husband and wife hillvani news

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel..

टिहरी गढ़वाल: जनपद के प्रतापनगर के दिजुला घाटी में पैदल जा रहे नवविवाहित पति पत्नी की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नवविवाहिता का पैर फिसल गया उसे बचाने के लिए पति कूदा और दोनों ही करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गए और दोनों की हादसे में दुखद मौत हो गई। इलाके के खमनोर ग्राम प्रधान सिलारी सूरज रमोला के अनुसार मोहन लाल गुना देवी की पिछले माह ही शादी हुई थी। मोहनलाल दिचलि गांव का निवासी है और उसकी ससुराल सिलारी गांव में है। मोहनलल अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल सिलारी आया था और आज दोनों वापस अपने गांव जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड़ः 33 हजार लोग सालों से खा रहे गरीबों का राशन, सरकारी नौकरी और व्यवसाय करने वाले भी शामिल। रिपोर्ट ने विभाग को भी चौंकाया..

गाड़ी न मिलने के कारण मोहनलाल ने अपने दोस्त को बाइक लेकर लेने को बुलाया और अपने आप दोनों लोग पैदल ही चल दिए। ससुराल से लगभग 2-3 किमी. आगे ही पहुंचे थे कि अचानक गुना देवी का पैर फिसला और मोहनलाल पत्नी को बचाने के चक्कर में दोनों लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गए। जब दोस्त उनको लेने आया और उसने रास्ते में पूछा कि यहां से दो लोग भी गए तो लोगों ने कहा कि हां यहां से दो लोग गए लेकिन दोस्त ने कहा कि वे उस तरफ नहीं गए।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम पहुंची साइना नेहवाल तो पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान पहुंचे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क..

जिसके बाद कोरदी सिलारी के ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की तो रास्ते में उनका बैग मिला। जिसकी निशानदेही पर लोगों ने उनको खाई में ढूंढने का काम किया। दोनों लगभग 500 मीटर गहरी खाई में मिले। दोनों ही बेहोशी की हालत में थे। दोनों को ग्रामीणों द्वारा सड़क पर लाया गया। ग्राम प्रधान सिलारी सूरज रमोला ने 108 को फोन कर पीएच सी हलेथ में फर्स्ट एड देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन उन दोनों की तब तक मौत हो गई थी। जिसके बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ेंः आ गया हेलमेट पहनने से जुड़ा नया नियम, हेलमेट पहनने पर भी कट सकता 2 हजार का चालान। बचना है तो पढ़ लें ये नए नियम..

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel..
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X