न्याय पंचायत बाज़ीरा में GPDP और BPDP प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन, कल से यहां होगी ट्रेनिंग..
पंचायती राज विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं विकासखंड और ग्राम स्तरीय रेखीय विभाग के कर्मियों का ग्राम पंचायत विकास योजना व क्षेत्र पंचायत विकास योजना विषय को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का न्याय पंचायत बाज़ीरा में आज समापन हो गया है। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी दी। इस प्रशिक्षण में सभी को ग्राम पंचायत विकास योजना व क्षेत्र पंचायत विकास योजना विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम पंचायत विकास योजना व क्षेत्र पंचायत विकास योजना विषय को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 9 जनवरी से न्याय पंचायत बाज़ीरा के पंचायत भवन गोर्ती में शुरू होकर आज 12 जनवरी को विकासखंड सभागार जखोली में समाप्त हुआ। जिसके बाद अन्य 8 न्याय पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना व क्षेत्र पंचायत विकास योजना विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कल से न्याय पंचायत डांगी भरदार में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
ग्राम पंचायत विकास योजना व क्षेत्र पंचायत विकास योजना विषय पर पंचायतीराज विभाग से पहुंचे मास्टर ट्रेनर सोहन सिंह मेहरा ने जीपीडीपी/ वीपीडीपी, आपदा प्रबंधन, ई-ग्राम पंचायत, पंचायत के लेखा प्रबंधन, एमआईएस डेशबोर्ड और पंचायतीराज का 73वाँ संविधान विषयों पर प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर सुदर्शन सिंह कैंतुरा ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं, जेंडर इश्यू सहित ग्राम प्रधान के दायित्व अधिकार और कर्तव्य पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया। वहीं मास्टर ट्रेनर जयदीप मेहरा ने सोल्ड वेस्ट मैनेजमेंट और पंचायत की समितियों को बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। अब इसके बाद अन्य सभी 8 न्याय पंचायतों में पहुंचकर जन प्रतिनिधियों और कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें न्याय पंचायत डांगी भरदार, न्याय पंचायत सौंराखाल, न्याय पंचायत जवाड़ी, न्याय पंचायत कण्डाली, न्याय पंचायत बस्टा बड़मा, न्याय पंचायत स्यूर बांगर, न्याय पंचायत पांजणा, न्याय पंचायत कोट बांगर में दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्बंधित विषय पर दिया जाएगा।