दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आई बाइक, दो की मौत..
Tragic accident on Delhi-Yamunotri National Highway : दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दे यहां सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला के पास बाइक अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक सवार महिला और उनकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गई। पति और पांच वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर कुल पांच लोग सवार थे।
ये भी पढिए : प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 4 फीसदी आरक्षण..
बाइक पर सवार होकर परिवार समेत छुटमलपुर लौट रहा इरशाद | Tragic accident on Delhi-Yamunotri National Highway
जानकारी के अनुसार छुटमलपुर जिला सहारनपुर यूपी का रहने वाला इरशाद परिवार समेत अपने बड़े भाई नियाज के बेटे और बेटी की शादी समारोह में शामिल होने पहाड़ी गली विकासनगर आया हुआ था। बीते बुधवार को शादी समारोह निपट गया था। बृहस्पतिवार की शाम को वह बाइक पर सवार होकर परिवार समेत छुटमलपुर लौट रहा था। बाइक में उसके साथ पत्नी गुलिस्ता प्रवीन (36), बेटी अलफीसा (10), बेटा असद (5), मोहम्मद शाद (2) सवार थे। बताया जा रहा है कि शाम करीब पौने चार बजे वे धर्मावाला चौकी से करीब 500 मीटर आगे पहुंचे।
इस दौरान इरशाद ट्रक को ओवरटेक करने लगा, लेकिन ट्रक के चालक ने गति कम नहीं की। इस बीच सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के लिए इरशाद ने बाइक को ट्रक की ओर मोड़ दिया। जिससे बाइक ट्रक की चपेट में आकर अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गई। ट्रक का पहिया पत्नी के पेट और बेटी के सिर के ऊपर से होकर गुजर गया।इरशाद और बेटे असद का पैर भी ट्रक की चपेट में आ गया। छोटा बेटा मोहम्मद साद छिटक कर गिर गया, उसे चोटें नहीं आई।
चालक ट्रक समेत मौके से फरार | Tragic accident on Delhi-Yamunotri National Highway
हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी सहसपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 से सभी घायलों को उप जिला अस्पताल विकासनगर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने गुलिस्ता प्रवीन और अलफीसा को मृत घोषित कर दिया। इरशाद और असद को प्राथमिक उपचार के बाद दून रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि ट्रक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढिए : ईडी ने पुछताछ के लिए हरक सिंह रावत और रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को बुलाया कार्यालय..