Tragic accident in Uttarakhand: बोलेरो कैंपर खाई में गिरा, 3 लोगों की मौके पर मौत। देखें वीडियो..

0
Tragic accident in Uttarakhand. Hillvani News

Tragic accident in Uttarakhand. Hillvani News

Tragic accident in Uttarakhand: उत्तराखंड में दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत होने की खबर है। घटना देहरादून चकराता क्षेत्रान्तर्गत मीनस के पास हुई है जहां मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीन शव बरामद किए हैं। मृतकों की पहचान राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 26 वर्ष, वाहन चालक सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्ष, श्याम सिंह पुत्र भागमल, 48 वर्ष ग्राम- टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के बताए जाते है।

यह भी पढ़ेंः इस्राइल में फंसी देहरादून की महिला की हुई वतन वापसी, सरकार का जताया आभार..

घटनाक्रम के अनुसार तहसीलदार चकराता द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर Tragic accident in Uttarakhand एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ पोस्ट त्यूणी में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम HC सतेंद्र रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। उक्त घटनास्थल पर एक बोलेरो कैंपर (HP63C5039) जिसमें 03 लोग सवार थे जो नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में निकली दो अन्य नई भर्तियां, पढ़ें आवेदन से जुड़ी जानकारी। Golden opportunity for government job

विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे Tragic accident in Uttarakhand वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला। जिसके पश्चात कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः 4 नवंबर को राजधानी में लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार। Bageshwar Baba Will Held Divya Darbar In Dehradun

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X