मद्महेश्वर-पांडवशेरा ट्रैक पर फंसे ट्रैकर्स, चॉपर से SDRF की हाई एल्टीट्यूड टीम पहुंची। खराब मौसम बना रेस्क्यू में बाधा..
ऊखीमठ। लक्ष्मण नेगीः मद्महेश्वर-पांडव शेरा ट्रेक पर ट्रैकरों के फंसने की खबर के बाद एसडीआरएफ की टीम सर्च एंड रेस्क्यू के लिए पांडव शेरा पहुंच गई है। शनिवार को मौसम खराब रहने के बाद भी टीम द्वारा खोजबीन जारी रही। बताया जा रहा है कि ट्रैकरों के साथ रांसी के स्थानीय लोग भी शामिल है। शनिवार को एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिली कि कुछ ट्रैकर्स पांडव शेरा ट्रैक पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हो गए हैं। जिनके पास भोजन व पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिन्हें मदद की आवश्यकता है। पुलिस उप महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित रेस्क्यू के लिए नागरिक उड्डयन विभाग से चॉपर की व्यवस्था करते हुए त्वरित रेस्क्यू के लिए आदेशित किया गया।
एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देशन में एसडीआरएफ की हाई एल्टीट्यूट रेस्क्यू टीम त्वरित रेस्क्यू के लिए जरूरी रेस्क्यू उपकरणों व सेटेलाइट फोन के साथ सहस्त्रधारा हेलीपैड से चॉपर द्वारा पांडव शेरा ट्रैक के लिए रवाना हुई। टीम ने पांडव शेरा रूट पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इधर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि मद्महेश्वर से पांडवशेरा होते हुए 3 दिन का ट्रैक है जिस पर ट्रैकरों के फंसने की सूचना है। बताया गया कि बर्फबारी और मौसम खराब होने की वजह से वह ट्रैक नहीं कर सके। एसडीआरएफ की टीम सर्च एवं रेस्क्यू के लिए पांडवशेरा पहुंच गई है। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सात में चार लोग स्थानीय गांव के हैं। जबकि और ट्रैकर बाहर के हैं। जिनकी अभी जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटनाओं में 23वें नंबर पर उत्तराखंड, हेलमेट के बिना हादसों में 19वां स्थान। इस समय हुए सबसे ज्यादा एक्सीडेंट.
बताया जा रहा है कि पर्यटकों के पास खाद्य सामग्री समाप्त हो गई है व खराब मौसम के चलते कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फसें पर्यटकों में तीन टीवी रिपोर्टर भी बताये जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार 21 मई को ऊखीमठ से मद्महेश्वर की ओर गये पर्यटकों का दल खराब मौसम के चलते मद्महेश्वर से आगे पांडव सेरा में फंस गया है।
जानकारी के मुताबिक नौ सदस्यीय इस दल में तीन टीवी रिपोर्टर, चार पोर्टर व दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नदंन सिंह रजवार ने बताया कि 21 मई को पर्यटको का ये दल बिना सूचना के ऊखीमठ से मद्महेश्वर की ओर गया था। आज पर्यटकों के मद्महेश्वर से आगे पांडव सेरा मे फंसे होने की सूचना मिली है। उधर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जीतेन्द्र वर्मा द्वारा बताया गया कि पर्यटकों को सुरक्षित निकालने हेतु एसडीआरएफ द्वारा हाई रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन खराब मौसम के कारण पर्यटकों को निकालने मे आज सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ेंः ITBP ने निकाली HC और ASI के पदों पर भर्ती, इस तिथि से करें आवेदन। पढ़ें पूरी जानकारी…