उत्तराखंड में मसूलधार वर्षा जारी, इन जिलों में रेड और यलो अलर्ट। मुख्यमंत्री ने किया यह अनुरोध..

0
Hillvani-Weather-Update-Uttarakhand

Hillvani-Weather-Update-Uttarakhand

मौसम विभाग ने चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का आज रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक ऐसा 14 जुलाई तक जारी रह सकता है, जबकि 15 और 16 जुलाई को बारिश में और भी तेजी देखने को मिल सकती है। उत्तराखंड के कुछ जिलों में इस समय मूसलाधार बारिश के कारण हालात काफी खराब हैं। हरिद्वार में तो बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। बारिश का यह सिलसिला भी फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार-पांच दिन बारिश का क्रम जारी रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि आज राज्य में कई स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि बारिश अभी थमने वाली नहीं है और 16 जुलाई तक ऐसा ही सिलसिला जारी रहेगा। संभवत 17 और 18 जुलाई को भी बारिश की स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने बारिश के मद्देनजर नदी तटों से दूर रहने,बारिश के दौरान यात्रा न करने, भूस्खलन चट्टान खिसकने, निचले इलाकों में जलभराव के लिए लोगों के सतर्क किया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 103 साल पुराना प्राइमरी स्कूल बंद, अब नहीं सुनाई देगी छात्रों की चहचहाहट। वजह करेगी हैरान..

मार्ग बाधित होने से 9400 यात्री फंसे
उत्तराखंड में बुधवार को मूसलाधार वर्षा और भूस्खलन से बंद मार्गों ने यात्रियों व स्थानीय निवासियों को परेशान रखा। चारधाम यात्रा मार्ग बाधित होने से 9400 से अधिक यात्री अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए हैं। इनमें कांवड़ यात्री भी शामिल हैं। प्रशासन ने सभी को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया है। मार्गों पर मलबा आने से 503 गांव जिला मुख्यालय से अलग-थलग पड़ गए हैं। 123 गांवों में बिजली-पानी की आपूर्ति और 50 से अधिक गांवों में संचार सेवा ठप है। राज्य में 249 संपर्क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हैं। पिछले छह दिन से जारी मूसलाधार वर्षा से उत्तराखंड में जनजीवन बेहाल है। उत्तरकाशी में गंगोत्री व यमुनोत्री राजमार्ग और रुद्रप्रयाग व चमोली में बदरीनाथ राजमार्ग कई स्थानों पर भूस्खलन से बाधित हो गए हैं। उत्तरकाशी के खीरगंगा में बाइक से आए करीब 400 कांवड़ यात्री, गंगनानी में दो हजार से अधिक यात्री और चमोली में बदरीनाथ राजमार्ग पर करीब तीन हजार यात्री फंसे हुए हैं। इसके अलावा चमोली में बदरीनाथ धाम जा रहे चार हजार तीर्थयात्रियों को जिला प्रशासन ने देर शाम सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न पड़ावों पर ही रोक दिया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 15 जुलाई को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, 18 प्रस्तावों पर होगी चर्चा। गृह मंत्री करेंगे अध्यक्षता..

यहां स्कूल रहेंगे बंद
भारी बारिश को देखते हुए पौड़ी, चमोली, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में गुरुवार को भी 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं। ऋषिकेश, हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। राज्य के छह जल विद्युत गृहों में उत्पादन ठप है।
आपदा राहत नंबर जारी
सरकार ने आपदा राहत के लिए दूरभाष नंबर 9411112985, 01352717380, 01352712685 जारी किए हैं। आपदा की स्थिति में सहायता के लिए लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा 9411112780 पर वाट्सएप के माध्यम से भी मदद मांगी जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने किया अनावश्यक यात्रा से बचने का अनुरोध
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों और तीर्थयात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य आपदा कंट्रोल रूम से लगातार सभी जिलों में वर्षा और मार्गों की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः पहाड़ में पहली बार मिलेगा ESI का लाभ, यहां खुलेगी डिस्पेंसरी। मिलेगा निशुल्क इलाज..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X