मौसम अपडेटः आज उत्तराखंड में होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट..
उत्तराखंड में बारिश से लोगों को जीवन बेहाल हो गया है। लगातार रुक-रुक हो रही बारिश की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। इसी बीच भूस्खलन की वजह से यात्रा करने पर भी खतरा बना हुआ है। पहाड़ों पर अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो अभी पांच अगस्त तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। प्रदेश के पांच जिलों में आज (बुधवार) को भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं, अन्य जिलों में भी कई दौर की बौछारदार बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती में गड़बड़ी के आरोप निराधार.. चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड अध्यक्ष ने कहा..
मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश के लिए तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होने की अधिक आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पांच अगस्त तक प्रदेश भर के सभी इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि पांच अगस्त के बाद भी पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के हर 4 किमी में एक बाघ। गिनती में नहीं चढ़े 15 बाघ, वरना आंकड़ा होता 575..